About the Mahatma Buddha

महत्मा बुध का जन्म 563 ई○ पू○मे शाक्य गणराज्य की राजधानी कपिलवस्तु से 14 मील दुरी पर अवस्थित लुम्बिनी मे हुआ था । जो नेपाल की तराई मे स्थित है।महत्मा बुध के जन्म का नाम सिधर्था था । गौतम गोत्र सेसम्बंधित होने के कारण उन्हे गौतम भी कहा जाता है। इनके पिता कपिलवस्तु के शाक्य गणराज्य के प्रधान थे । बुध की माता का नाम महमाया था । जो कोलिय गणराज्य की राज्कान्या थी। बुध के जन्म के सातवे दिन माता महमाया का  निधन हो गया । उसके बाद बुध का लालन पालन उनकी मौसी गौत्मी ने किया। उन्के पिता ने उनकी सुख सुविधा और शिक्षा दीक्षा का यथोचित वयवस्था  की थी।



Comments

Post a Comment